Star Sports reveal names of their commentators, Sanjay Manjrekar misses out | आईपीएल 2020 के कॉमन्टिरी पैनल से बाहर हुए संजय मांजरेकर, देखें पूरी लिस्ट

Star Sports reveal names of their commentators, Sanjay Manjrekar misses out | आईपीएल 2020 के कॉमन्टिरी पैनल से बाहर हुए संजय मांजरेकर, देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए कमेंट्री पैनल की पूरी लिस्ट जारी हो चुकी है. ऑफिशल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. स्टार स्पोर्ट्स ने हिन्दी, अंग्रेजी औप अन्य भाषाओं की लिस्ट जारी की है. कमेंट्री पैनल में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- B’day Special: जब अब्दुल कादिर ने किया 16 साल के सचिन को चैलेंज, जानिए फिर क्या हुआ

अंग्रेजी पैनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले, कुमार संगकारा, इयान बिशप, केविन पीटरसन समेत कई दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में लीजा स्थालेकर और अंजुम चोपड़ा 2 महिला कमेंटेटर के नाम भी शामिल हैं.

हालाकिं सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को बाहर कर दिया गया है. बता दें कि मांजरेकर 2008 आईपीएल के शुरुआत से कमेंट्री टीम का हिस्सा थे. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज मांजरेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं.

इसके अलावा हिंदी कमेंट्री पैनल में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, संजय बांगड़ सेमित कई इस लिस्ट का हिस्सा है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे श्रीकांत तमिल में और एमएसके प्रसाद तेलुगू में कमेंट्री करते दिखेंगे.

हिन्दी कमेंट्री पैनल की पूरी लिस्ट:- आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, अजित आगरकर और संजय बांगड़.

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल की पूरी लिस्ट:- इयान बिशप, साइमन डोल, कुमार संगकारा, हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, रोहन गावस्कर, दीप दासगुप्ता, शिवा रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर और डैनी मॉरिसन.

डगआउट के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट:- डीन जोंस, स्कॉट स्टायरिस, ब्रायन लारा, ब्रेट ली और ग्रीम स्वान





Source link