Cough Syrup Death LIVE: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मचा हड़कंप! कांग्रेस आज करेगी प्रदेशभर में कैंडल मार्च

Cough Syrup Death LIVE: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मचा हड़कंप! कांग्रेस आज करेगी प्रदेशभर में कैंडल मार्च


Last Updated:

Chhindwara Cough Syrup LIVE Update: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस ने प्रदेशभर में कैंडल मार्च का ऐलान किया है.

Congress Candle March: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. घटना के बाद अब कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालेंगे. पार्टी ने भोपाल से लेकर हर जिले के अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हैं जनता के बीच जाकर आवाज़ उठाओ.

यह कैंडल मार्च सिर्फ शोक जताने का नहीं, बल्कि सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच ‘जनजागरण अभियान’ की तरह ले जाने की तैयारी में है. पार्टी का दावा है कि यह घटना सरकार की लापरवाही और सिस्टम की नाकामी का नतीजा है.

राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे से बोर्ड ऑफिस तक कैंडल लेकर पैदल मार्च करेंगे. इसी तरह इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और उज्जैन में भी कांग्रेस जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनता के बीच जाकर सरकार से जवाब मांगें.

पार्टी नेताओं का कहना है कि बच्चों की जान कोई सियासी मुद्दा नहीं, इंसानियत का सवाल है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस इस मामले का राजनीतिकरण कर रही है और जांच रिपोर्ट आने से पहले नतीजे निकालना सही नहीं. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की टीम छिंदवाड़ा में जांच में जुटी है. संदिग्ध कफ सिरप के सैंपल भोपाल की लैब में भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सिरप में ज़हर था या उत्पादन में कोई गड़बड़ी हुई.

homemadhya-pradesh

जहरीली कफ सिरप से मचा हड़कंप! कांग्रेस आज करेगी प्रदेशभर में कैंडल मार्च



Source link