Last Updated:
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल मेट्रो साल 2019 में काम शुरू हुआ था, लेकिन अब साल 2025 में अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर के शुरुआती हफ्ते में प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. इसी बीच रफ्तार और फीचर्स वाली भोपाल मेट्रो है कितनी खास और कितना लगेगा किराया, सबकुछ जानिए.
Bhopal Metro News: देशभर में अभी कुछ ही चुनिंदा शहरों में मेट्रो दौड़ती है. अब बहुत ही जल्द इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अपना नाम दर्ज कराएगी. इससे पहले इंदौर मेट्रो का पीएम मोदी ने शुभारंभ किया था. राजधानी भोपाल में साल 2019 में सुभाष नगर से लेकर एम्स तक 7.5 किमी के प्रयोरिटी कॉर्रिडोर पर काम शुरू हुआ था, लेकिन कछुए की चाल के बाद अब आखिरकार मेट्रो उद्घाटन के लिए तैयार है. जिसको खुद पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने भोपाल आएंगे. हालांकि, अभी मेट्रो शुरू होने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है. अब समझिए कितनी एडवांस होगी भोपाल मेट्रो और कितना लगेगा इसमें सफर करने पर किराया.
राजधानी भोपाल में मेट्रो का इंतजार करते-करते भोपालियों को 7 साल बीत गए हैं. जिसके बाद अब आखिरकार जनता को मेट्रो में सफर की उम्मीद दिखने लगी है. भोपाल मेट्रो जल्द ही जनता के लिए शुरू होगी, जिसमें टोटल 3 कोच रहेंगे और ये सबसे तेज 60 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
सिर्फ 20 रुपये किराये पर कर पाएंगे सफर
राजधानी भोपाल में मेट्रो दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका फाइनल चेकअप केंद्र से आई कमेटी एक बार कर चुकी है. अब ये कमेटी दिवाली से पहले फिर एकबार भोपाल आकर अंतिम नट पुर्जों से लेकर ट्रैक का मुआयना करेगी और इस कमेटी की ओके रिपोर्ट आते ही भोपाल मेट्रो जनता के लिए शुरू हो जाएगी. जिसका किराया 20 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 80 रुपये निर्धारित किया गया है. जिसमें पहले हफ्ते यात्रा मुफ्त रहेगी. वहीं, तीन महीने टिकट पर 75%, 50% और 25% छूट मिलेगी.
झीलों के शहर की एडवांस मेट्रो
भोपाल मेट्रो के सुभाष नगर से लेकर एम्स तक के 8 स्टेशन वाले इस मेट्रो रूट पर स्टेशन बड़े ही एडवांस होंगे. जहां टिकट के साथ ही डेस्टिनेशन के नाम भी ब्रेल लिपि में लिखे होंगे. जिससे दिव्यांगजनों को खास सुविधा मिलेगी.
Note: भोपाल मेट्रो पर आप हमारी बनाई पूरी वीडियो स्टोरी से और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें