If you have an innovative idea then the platform will give a smart city | आपके पास इनोवेटिव आइडिया है तो प्लेटफॉर्म देगी स्मार्ट सिटी

If you have an innovative idea then the platform will give a smart city | आपके पास इनोवेटिव आइडिया है तो प्लेटफॉर्म देगी स्मार्ट सिटी


सागर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के युवाओं को आत्मनिर्भर और उनके इनोवेटिव आइडिया को मंच देने के लिए सागर स्मार्ट सिटी ने इन्क्यूबेशन सेंटर का प्लान तैयार किया है। प्लान पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से मंजूरी मिल गई है। फिलहाल सेंटर के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। चर्चा है कि पुराने आरटीओ कार्यालय के पास इन्क्यूबेशन सेंटर प्रस्तावित किया गया है।

उधर, अगले महीने तक सेंटर के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इन्क्यूबेशन सेंटर में उम्र या पढ़ाई को लेकर कोई बंधन नहीं होगा। अगर आपके पास इनोवेटिव बिजनेस आइडिया है तो स्मार्ट सिटी उस बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट में उम्र की सीमा नहीं होगी।

कोई भी अपने इनोवेटिव आइडिया के साथ अपना स्टार्टअप शुरू कर सकेगा। स्मार्ट सिटी उसे एक प्लेटफॉर्म देगी। इसमें चिन्हित होने वाले लोगों को कंपनी वर्कशॉप के साथ उनके प्रोडक्ट को आकार देने के लिए सरकार से फंडिंग भी कराएगी। ताकि वे अपने स्टॉर्टअप को आगे बढ़ा सकें। प्रोडक्ट की वेल्यू और ब्राडिंग पर भी कंपनी काम करेगी। भोपाल स्मार्ट सिटी का इसी तरह का सेंटर शुरू भी हो चुका है।

बोर्ड ने सहमति दे दी है
इन्क्यूबेशन सेंटर का प्रस्ताव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के समक्ष रखा गया था। जिस पर सहमति बन गई है। जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। प्लान पर अगले एक-दो महीने में काम करना हैं। प्रोजेक्ट के टेंडर अगले महीने तक जारी किए जाएंगे। – राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी, सीईओ

0



Source link