सिंगरौली पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए: 200 से अधिक छात्रों को किया जागरूक; हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी – Singrauli News

सिंगरौली पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए:  200 से अधिक छात्रों को किया जागरूक; हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी – Singrauli News


स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना पुलिस ने आज शनिवार सुबह मोरवा इलाके के पंजरेह स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए गए।

.

मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि यदि कोई साइबर अपराध होता है, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंगरौली पुलिस की ओर से आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना है, खासकर बच्चों को इसलिए जानकारी दी जाती है ताकि वे अपने माता-पिता, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी जागरूक कर सकें।

पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हैल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।

छात्रा बोली- साइबर फ्रॉड परिवार को सतर्क रखेगी

कार्यक्रम के दौरान 11वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा शाह ने बताया कि जानकारी के अभाव में उसके परिवार में ऐसा ही एक फ्रॉड हो चुका है। उसने कहा कि इस जानकारी के बाद वह न सिर्फ खुद सतर्क रहेगी, बल्कि अपने आसपास और परिवार को भी सतर्क रखने का प्रयास करेगी।

इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, पंजरेह के अध्यापक भी उपस्थित रहे। पुलिस टीम में उप निरीक्षक एचपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण मरावी और आरक्षक आकाश पटेल, अजय सिंह, ऋषि सिंह शामिल रहे।



Source link