शिवपुरी शहर में कमला हेरिटेज के सामने स्थित एक निर्माणाधीन मकान में शनिवार को चोरी की घटना सामने आई। दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिनमें से एक को भागते समय स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
.
मजदूर बनकर आए थे चोर
दरअसल रामजी लाल कुशवाह के निर्माणाधीन मकान पर शनिवार को मजदूर और कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और खुद को मजदूर बताकर काम में शामिल हो गए। कुछ देर बाद मौका पाकर उन्होंने एक ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और एक बैटरी चुरा ली और मौके से फरार हो गए।
पुलिस कंट्रोल रुम के सामने ही मिल गया चोर
जब रामजी लाल ने अपना सामान गायब पाया, तो अन्य मजदूरों से पूछताछ की गई, जिससे दो संदिग्ध युवकों की जानकारी मिली। आसपास तलाश करने पर एक चोर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक गली में मिल गया। लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और चोरी हुई बैटरी, ग्राइंडर तथा ड्रिल मशीन बरामद कर ली।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।