Last Updated:
Linseed Cultivation: कहते हैं कि आज भी जो लोग शुद्ध देसी घी नहीं खरीद पाते वो अलसी के तेल का सेवन करते हैं. यही नहीं इस तेल के और भी कई फायदे हैं. साथ ही इसकी खेती भी फायदेमंद है. जानें सबकुछ…
Alsi Ki Kheti: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सालों पहले अलसी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती थी. लेकिन, समय के साथ किसानों ने इसकी खेती कम कर दी. हालोकि, कृषि विशेषज्ञ इसे आज भी फायदे का सौदा मानते हैं. दावा करते हैं कि इस खेती से बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है. छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. कमलेश अहिरवार बताते हैं कि अलसी की खेती रबी सीजन में की जाती है. अक्टूबर से नवंबर माह तक इसकी बुवाई होती है.
अलसी फसल की खासियत ये है कि इसे सूखे क्षेत्र में आसानी से लगाया जा सकता है. इस फसल में पानी की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही फसल में खाद की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है. डॉ. कमलेश बताते हैं कि अलसी का तेल पुराने समय में लोग बहुत खाते थे. ज्यादातर लोग पहले घी की जगह अलसी तेल का ही उपयोग करते थे. साथ ही इसके अनेकों फायदे होते हैं.
नीलगाय की पसंदीदा फसल
डॉ. कमलेश बताते हैं कि अलसी फसल को सबसे ज्यादा नील गायों से बचाना होता है. नीलगायों की ये पसंदीदा फसल है. ये जंगली जानवर सबसे ज्यादा इसी फसल को खाना पसंद करते हैं.
गरीबों के लिए वरदान
आगे बताया, इसके तेल का उपयोग पहले घी के तौर पर होता था. लोग इसे रोटी में लगाकर खाते थे. गर्भवती महिलाएं जो गरीब होती थीं, उनके लिए अलसी तेल वरदान होता था. साथ ही इस तेल की मालिश की जाती थी.
सूजन और हड्डी दर्द में कारगर
डॉ. कमलेश बताते हैं कि पुराने जमाने में लोग अलसी का तेल बहुत खाते थे. इसे हड्डियों के लिए सबसे सही माना जाता है. क्योंकि इस तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है. साथ ही इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. इसकी वजह से यह हड्डियों के दर्द को कम करता है.
इतने रुपए किलो
डॉ. कमलेश के अनुसार, अलसी बीज का भाव 200 रुपये किलो से भी ज्यादा है. वहीं इसका तेल मार्केट में 300 रुपये किलो बिकता है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें