कारोबारी से लूट का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड: सैलानी घाट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 91 हजार रुपए बरामद – Khargone News

कारोबारी से लूट का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड:  सैलानी घाट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 91 हजार रुपए बरामद – Khargone News


खरगोन रोड के सैलानी घाट में एक कारोबारी से 91 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड कारोबारी का ड्राइवर ही निकला। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

.

कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने इस मामले का खुलासा किया। फरियादी कारोबारी सचिन गुप्ता ने 9 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वे अपने ड्राइवर लाला उर्फ संदीप के साथ ईको वाहन से खरगोन लौट रहे थे। सैलानी घाट स्थित एचपी पेट्रोल पंप के आगे बाइक सवार तीन लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

आरोपियों ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और सचिन गुप्ता का बैग तथा ड्राइवर का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना को असली दिखाने के लिए उन्होंने ड्राइवर का मोबाइल भी लूट लिया था। इस संबंध में धारा 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की मदद ली। जांच के दौरान ड्राइवर लाला उर्फ संदीप की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

कड़ी पूछताछ में ड्राइवर लाला उर्फ संदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी लाला उर्फ संदीप मुजाल्दे (टेमला फाटा), करण खांडे (टेमला), सुधीर उर्फ शंकर और पारस उर्फ दमिया (नंदगांव) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने भी पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है। कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Source link