इंदौर के राऊ इलाके में एक महिला ने अपने 5 महीने के बेटे को गोद में लेकर खुद पर एसिड छिड़कने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
.
मामले में पुलिस ने महिला के पति सहित आसपास के लोगों और परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
महिला के मायके वालों से भी मामले में पूछताछ की जाएगी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में भी महिला के पति की अन्य युवतियों से संबंध की बात सामने आ रही है।
राऊ पुलिस के मुताबिक, घटना न्यू ब्रज विहार कॉलोनी की है। यहां रहने वाली सुमन (25) ने अपने 5 महीने के बेटे प्रथम को गोद में बैठाकर दोनों के ऊपर एसिड डाल लिया। इससे बच्चे की थोड़ी ही देर में मौत हो गई, जबकि सुमन 2 घंटे से ज्यादा समय तक तड़पती रही।
घटना गुरुवार शाम की है। दोनों को इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां गुरुवार रात में बेटे की मौत हो गई, जबकि शुक्रवार दोपहर महिला ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया था। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
घटना के बाद रिश्तेदारों ने आरोप लगाए थे कि पति कैलाश के अन्य युवतियों से संबंध थे। इसे लेकर ही पति-पत्नी के बीच अनबन होती थी और वह पत्नी से दूरी बनाकर रखता था।
पति और परिवार के लोगों से चल रही पूछताछ राऊ टीआई राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि मामले में पति कैलाश के साथ ही परिवार के लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों के आपस में विवाद की बात सामने आई है।
परिजनों के भी कथन लिए है। पूछताछ में पुलिस को ये जानकारी मिली है कि महिला के पति के अन्य युवतियों से संबंध थे। इसके चलते पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इधर, बताया जा रहा है कि पुलिस ने घर को सिल कर दिया है। वहीं, पति को हिरासत में ले लिया है। मामले में महिला के परिवार के लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।