मंडला पुलिस लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता महीने का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में शनिवार शाम मंडला के प्रसिद्ध महिष्मति घाट पर नर्मदा आरती के दौरान एक कार्यक्रम किया गया। इसमें लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए
.
कार्यक्रम के दौरान मंडला पुलिस ने उपस्थित नागरिकों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। इसमें ऑनलाइन ठगी, ओटीपी स्कैम, फर्जी लिंक और लॉटरी के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के बारे में बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने इस अवसर पर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए सावधानियां बरतने और ठगी का शिकार होने पर तत्काल कार्रवाई करने की जानकारी दी।
सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव
उन्होंने कहा, “साइबर अपराधी अब बेहतर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।”
यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है, तो उसे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए या संबंधित सरकारी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सायबर सुरक्षा के प्रति सशक्त बनाना है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम में सायबर सेल प्रभारी हिमांशु चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान, महिला थाना प्रभारी आरती धुर्वे सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
