.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ द्वारा 30 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को कौशल विकास, रोजगार और शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण शिवम शर्मा द्वारा दिया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रशांत पुराणिक ने की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रश्मि भार्गव सहित अन्य उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. भारती श्रीवास्तव ने दिया। संचालन डॉ. विक्रांत शाह ने किया।