अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री रैकेट का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार: सतना पुलिस ने 2 पिस्टल-4 कारतूस और 2 बाइक बरामद की; मुख्य सप्लायर फरार – Satna News

अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री रैकेट का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार:  सतना पुलिस ने 2 पिस्टल-4 कारतूस और 2 बाइक बरामद की; मुख्य सप्लायर फरार – Satna News


सतना में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े एक रैकेट का खुलासा हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की गई हैं। हथियारों की अनुमानित कीमत करीब 2

.

19 साल के युवक से शुरू हुई जांच

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार शाम मंदाकिनी विहार कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय आदर्श पांडेय को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आदर्श ने स्वीकार किया कि उसने एक ऑटोमैटिक पिस्टल खरीदी और उसे आगे बेच दिया। यह हथियार उसे प्रबल सिंह और सोम उर्फ विनीत मिश्रा के जरिए मिला था, जिन्होंने प्रमोद सिंह से पिस्टल खरीदी थी।

पूरे गिरोह का खुलासा, कई नाम सामने आए

आदर्श की निशानदेही पर पुलिस ने प्रबल, विनीत और प्रमोद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन आरोपियों ने दो अन्य युवकों मन्नू उर्फ मृगेन्द्र सिंह बघेल और आशुतोष उर्फ निहाल के नाम भी बताए। पुलिस ने दोनों को पतेरी चौराहे से पकड़ा। इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक मिली।

रैकेट का कनेक्शन आदतन बदमाश से

मन्नू और निहाल ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह हथियार नागौद क्षेत्र के आदतन अपराधी सज्जू सिंह परिहार से खरीदा था। सज्जू का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके गांव और अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला।

एक और आरोपी संग्राम सिंह भी पकड़ा गया

पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए शानू उर्फ संग्राम सिंह को भी हिरासत में लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। इस तरह कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दो आरोपी रिमांड पर, शेष जेल भेजे गए

पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। असलहों के साथ पकड़े गए मृगेन्द्र सिंह उर्फ मन्नू और शानू उर्फ संग्राम सिंह को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्य सप्लायर की तलाश में दबिशें जारी

पुलिस के मुताबिक, सज्जू सिंह हथियारों को बाहर से लाकर स्थानीय स्तर पर बेचता था। उसके पकड़े जाने के बाद इस नेटवर्क से जुड़ी और बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इनकी रही प्रमुख भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में साइबर सेल के एसआई अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, असलेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मुकेश अवासे, विनोद रैकवार, विवेक दुबे, प्रवीण तिवारी, अविनय शर्मा, विकास सिंह, शरद मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।



Source link