छतरपुर में डीएपी खाद का अवैध परिवह: दो लोगों पर एफआईआर; 50 हजार की खाद और 5 लाख का वाहन जब्त – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में डीएपी खाद का अवैध परिवह:  दो लोगों पर एफआईआर; 50 हजार की खाद और 5 लाख का वाहन जब्त – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर जिले में खाद के अवैध परिवहन पर नौगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार रात छतरपुर-झांसी हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 50 हजार रुपए मूल्य की डीएपी खाद और 5 लाख रुपए का एक पिकअप वाहन जब्त किया है। इस मामले में दो लो

.

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

नौगांव पुलिस को रात में सूचना मिली कि एक सफेद महिंद्रा पिकअप वाहन (MP16ZJ7114) से छतरपुर-झांसी हाईवे पर अवैध रूप से डीएपी खाद का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंजिल होटल के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में भारत ब्रांड की 36 बंद और 2 खुली बोरी डीएपी खाद मिली।

दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

वाहन में सवार रामेश्वर साहू (निवासी सटई रोड, छतरपुर) और अनिल साहू (निवासी ग्राम पठादा, थाना ईसानगर) से जब खाद से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने खाद और वाहन को जब्त कर लिया।

एफआईआर दर्ज, आगे की जांच जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि यह अपराध जमानती श्रेणी में आता है, इसलिए पुलिस ने धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत दोनों को नोटिस थमाकर मौके से रिहा कर दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

यह कार्रवाई कलेक्टर पार्थ जैसवाल और डीडीए डॉ. रवीश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। मामले की आगे की जांच नौगांव थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि खाद कहां से लाई गई थी और इसे किसे बेचा जाना था।



Source link