सांसद बोले- स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम: जीएसटी सुधार और आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बुरहानपुर में हुआ सम्मेलन – Burhanpur (MP) News

सांसद बोले- स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम:  जीएसटी सुधार और आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बुरहानपुर में हुआ सम्मेलन – Burhanpur (MP) News


खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हर घर स्वदेशी को अपनाएगा। उन्होंने जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती को दीपावली से पहले मोदी सरकार द्वारा देशवासियों को दिया गया बड़ा उपहार बताया।

.

वे शनिवार को बुरहानपुर के कलाल भवन में आयोजित जीएसटी सुधार और आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

विकसित भारत के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम

सांसद पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि यह लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की नींव पर ही टिकेगा। इसमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प अब एक जनआंदोलन बनना चाहिए।

घरेलू उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा

सांसद ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी आने से कई जरूरी वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशों द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भारत का निर्यात बढ़ा है और घरेलू उत्पादों की खपत में भी निरंतर वृद्धि हुई है।

‘वोकल फॉर लोकल’ को बनाएं जीवनशैली

पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। अब यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग कर, लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दें। यह अभियान न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाएगा।

सभी से स्वदेशी अपनाने का आह्वान

इस अवसर पर सांसद पाटील और बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने उपस्थित लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। चिटनीस ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह मातृभूमि के प्रति हमारी जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक है।

डोईफोडिया में भी हुआ सम्मेलन

इसी प्रकार का सम्मेलन नेपानगर विधानसभा के ग्राम डोईफोडिया में भी आयोजित किया गया। यहां विधायक मंजू दादू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश स्वदेशी के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी सोच और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए।

भाजपा नेताओं ने भी रखे विचार

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से कर प्रणाली सरल हुई है और व्यापार करना आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन ने देश को ताकत दी थी, वैसे ही अब यह अभियान आर्थिक स्वतंत्रता दिलाएगा।

सम्मेलन में प्रमुख लोग रहे मौजूद

सम्मेलन में पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज लधवे और टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के आनंद सिंघानिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Source link