Last Updated:
Sai Sudharsan Injury Update: साई सुदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीसीसीआई ने सुदर्शन के मैदान पर नहीं उतरने का कारण भी बताया.
नई दिल्ली. साई सुदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतारा गया. बीसीसीआई ने सुदर्शन के नहीं उतरने की वजह बताई है.सुदर्शन दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई का कहना है कि सुदर्शन की चोट गंभीर नहीं है. उन्हें एहतियातन फील्डिंग के लिए नहीं उतारा गया. सुदर्शन ने पहली पारी में 87 रन की पारी खेली थी. लेकिन फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए.
साई सुदर्शन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.
बीसीसीआई की ओर से जारी एक अपडेट में कहा गया, ‘साई सुदर्शन को दूसरे दिन कैच लेने की कोशिश करते समय चोट लग गई थी. एहतियात के तौर पर वह आज मैदान पर नहीं उतरे. चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी (सुदर्शन की) निगरानी कर रही है.’ शुक्रवार को सुदर्शन ने खुलासा किया कि वह विंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे.लेकिन पहले दिन वह अपना पहला टेस्ट शतक बनाने से चूक गए. सुदर्शन ने शानदार 87 रनों की पारी खेली, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है.
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर में अपना पहला अर्धशतक बनाते हुए 61 रन बनाए और अब भी अपने पहले शतक की तलाश में हैं. सुदर्शन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘आज (शुक्रवार) मैंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं निश्चित रूप से खुश हूं. लेकिन हमारे दिमाग में हमेशा एक बंदर रहता है जो और अधिक चाहता है, शतक चाहता है और इसलिए मैं बड़ी पारी खेलने को उत्सुक था.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें