मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे. कफ सिरप पीने के बाद जिन बच्चों की मौत हुई, उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की. मासूमों के परिवार वालों ने पूर्व सीएम को आपबीती सुनाई. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में वह उनके साथ हैं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजाई दिलाई जाएगी. उन्होंने सिरप कांड के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कमलनाथ ने कहा कि आखिर मिलावटी दवा बेचने की अनुमति कैसे दे दी गई. वहीं SIT आज भी सिरप कांड के आरोपी रंगनाथन गोविंदम से पूछताछ कर रही है. SIT के साथ औषधि विभाग के अधिकारी भी सवाल कर रहे हैं. 75 साल के रंगनाथन का शुगर और बीपी लगातार बढ़ रहा है. इससे पुलिस चिंतित है. मेडिकल टीम मौजूद है. SIT पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है.