मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्मी स्टाइल में चोरी का एक मामला सामने आया है. चौक बाजार की एक ज्वैलरी शॉप पर शातिर चोर ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने खुद को मूक-बधिर बताकर भीख मांगी. जब भीख नहीं मिली, तो बड़ी ही सफाई से काउंटर पर रखा चांदी के जेवरों से भरा पार्सल चुरा लिया. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी गए पार्सल में करीब 1.25 लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवर थे. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चोर की तलाश की जा रही है.