बूस्ट मोड के साथ आई TVS Raider, 125cc बाइक में पहली बार मिला ये फीचर

बूस्ट मोड के साथ आई TVS Raider, 125cc बाइक में पहली बार मिला ये फीचर


Last Updated:

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई Raider 125 लॉन्च की है, जिसमें Boost Mode, ABS, GTT, TFT डिस्प्ले और SmartXonnect जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं. कीमत ₹95,600 से शुरू होती है.

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय Raider 125 मोटरसाइकिल का सबसे अडवांस वेरियंट लॉन्च किया है, जिसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है. TFT डुअल डिस्क वेरिएंट के लिए दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹95,600 और SmartXonnect डुअल डिस्क के लिए ₹93,800 है. नई Raider 125 अपने ‘Wicked by Design’ को फॉलो करती है.

सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स
नई टीवीएस Raider में Boost Mode के साथ iGO Assist, डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS, और Glide Through Technology (GTT) शामिल हैं – जो 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहली बार हैं. Boost Mode Raider को एडिशनल पावर देता है, जिससे ओवरटेकिंग और ट्रैफिक में तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है. यह 11.75 Nm @ 6,000 rpm के बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क के साथ मिलकर Raider अपने सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस वाली बाइक में शुमार होती है.

ब्रेकिंग
डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS भी इस बाइक में मिलता है. जबकि GTT (Glide Through Technology) शहरों में राइड को आसान बनाती है – स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में क्लच मॉड्यूलेशन की जरूरत को कम करता है.

परफॉर्मेंस और डिजाइन
स्टाइलिंग के मामले में, मोटरसाइकिल को स्पोर्टी रेड अलॉय व्हील्स और एक नया मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम मिलता है. Raider को 125cc, 3-वाल्व इंजन से पावर्ड किया जाता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है. टीवीएस ने नई Raider को बेहतर ग्रिप और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी के लिए चौड़े टायर्स (90/90-17 फ्रंट और 110/80-17 रियर) से भी लैस किया है. अन्य हाइलाइट्स में फॉलो मी हेडलैम्प्स शामिल हैं, जो इग्निशन बंद होने के बाद थोड़ी देर तक रोशन रहते हैं .

तकनीक और कनेक्टिविटी
नई Raider टीवीएस SmartXonnect के माध्यम से पूरी तरह से कनेक्टेड एक्सपीरियंस ऑफर करती है. राइडर्स TFT डिस्प्ले (99+ फीचर्स) या रिवर्स LCD क्लस्टर (85+ फीचर्स) के बीच चुन सकते हैं, दोनों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट ऑफर करते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

बूस्ट मोड के साथ आई TVS Raider, 125cc बाइक में पहली बार मिला ये फीचर



Source link