दीवाली तक सोने-चांदी के दाम उड़ाएंगे होश, सर्राफा एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी

दीवाली तक सोने-चांदी के दाम उड़ाएंगे होश, सर्राफा एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी


Last Updated:

Gold Silver Rates: सोने और चांदी की कीमतों को लेकर ग्राहक भी असमंजस में हैं. वे उम्मीद लगा रहे हैं कि सोने और चांदी के दाम घटेंगे लेकिन कीमतें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

जबलपुर. सोने और चांदी के दामों ने ग्राहकों के होश उड़ा दिए हैं. दीवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में सोने और चांदी के दाम उम्मीद से ज्यादा बढ़ सकते हैं. यह भविष्यवाणी मध्य प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सर्राफ ने की है. उनका कहना है कि दीवाली तक सोना डेढ़ लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है और चांदी की कीमत दो लाख रुपये किलो के पार हो सकती है. राजा ने दावा किया कि उन्होंने 44 साल के इस व्यापार में आज तक ऐसी स्थिति नहीं देखी है, जहां सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकल 18 से बातचीत के दौरान राजा सर्राफ ने भविष्यवाणी की थी कि सोना 1 लाख 20 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है. उनकी भविष्यवाणी सच हुई और ऐसी ही कुछ स्थिति दीवाली से पहले बन गई. अब सोना डेढ़ लाख रुपये के नजदीक पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. कीमतें बढ़ने से सोने और चांदी के जेवर आम ग्राहकों से दूर होते जा रहे हैं.

गोल्ड-सिल्वर में इन्वेस्टर्स का रुझान
राजा सर्राफ ने बताया कि गोल्ड और सिल्वर की ओर इन्वेस्टर्स का रुझान बढ़ा है, जिसके चलते सोने और चांदी के दामों में इजाफा हुआ है. वहीं फिजिकल सोना और चांदी मिलने में दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि जेवर के दाम भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2011 में जरूर चांदी को लेकर ऐसी स्थिति बनी थी, जहां चांदी के दाम ने एकदम से आसमान छू लिया था लेकिन वापस कुछ समय बाद चांदी पुरानी स्थिति आ गई थी लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं. दाम घटने की उम्मीदें न के बराबर समझ आ रही हैं.

असमंजस में ग्राहक
बहरहाल सोने और चांदी के दामों को लेकर ग्राहक भी असमंजस में हैं. ग्राहकों को उम्मीद है कि सोने और चांदी के दाम घटेंगे लेकिन दाम घटने के बजाय लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं. जिसके चलते अब सोने और चांदी के जेवर आम ग्राहकों के लिए सपना सा हो गए हैं. दूसरी तरफ लगातार दाम बढ़ने के चलते बड़े व्यापारी या फिर संपन्न परिवार ही सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं. बहरहाल दीवाली से पहले सोने और चांदी के बढ़े हुए दामों ने ग्राहकों की नींद उड़ा दी है.

सोने और चांदी के आज के दाम
जबलपुर में एक अक्टूबर को सोने का भाव 1,17,530 रुपये तोला रहा जबकि 11 अक्टूबर को 1,21,560 रुपये तोला रहा. जबलपुर में आज यानी 12 अक्टूबर को सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए ₹12,007 प्रति ग्राम और 22 कैरेट के लिए ₹11,435 प्रति ग्राम है. वहीं चांदी की कीमत ₹16,366.96 प्रति 100 ग्राम यानी ₹1,63,670 प्रति किलोग्राम है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दीवाली तक सोने-चांदी के दाम उड़ाएंगे होश, सर्राफा एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी



Source link