मक्सी के जैन मंदिर परिसर में कुलदेवी का अपमान: यादव-गवली समाज ने झूठन फेंकने का आरोप लगाया – shajapur (MP) News

मक्सी के जैन मंदिर परिसर में कुलदेवी का अपमान:  यादव-गवली समाज ने झूठन फेंकने का आरोप लगाया – shajapur (MP) News


शाजापुर के मक्सी स्थित जैन दिगंबर अतिशय परिसर में यादव और गवली समाज की कुलदेवी के मंदिर में झूठन फेंकने का मामला सामने आया है।रविवार को समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में माता की पिंडी के पास झूठन देखी, जिसके बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्

.

यादव समाज के अध्यक्ष सुभाष गवली और बाबूलाल यादव ने आरोप लगाया कि दिगंबर मंदिर में आने वाले लोग और प्रबंधन जानबूझकर कुलदेवी के मंदिर के आसपास रोजाना झूठन फेंकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर प्रबंधन ने जानबूझकर माता की पिंडियों के पास सुविधा घर का निर्माण किया है, जिससे परिसर में बदबू फैली रहती है और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

समाज के सदस्यों ने बताया कि एक दिन पहले माता की पिंडी के पास कुत्ते के बच्चे का शव पड़ा था, जिसे मंदिर प्रबंधन ने कई घंटों तक नहीं हटवाया। यादव समाज के अनुसार, उन्होंने इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की है।

कुलदेवी के पूजन स्थान से फेंकी गई झूठन साफ करती महिला।

समाज ने मंदिर प्रबंधन से यह अनुरोध किया था कि कुलदेवी की पिंडियों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर के अंदर एक छोटा ओटला बनाकर सभी पिंडियों को उस पर स्थापित करने की अनुमति दी जाए। हालांकि, मंदिर प्रबंधन द्वारा इस अनुमति को नहीं दिया गया है।

मंदिर प्रबंधन की इस लापरवाही से नाराज प्रकाश गवली, सुरेश गवली, विनोद गवली, गेंदा गवली, हरी गवली, कमल गवली, रवि गवली और बलराम गवली ने जिला प्रशासनिक अमले से अपनी कुलदेवी के मंदिर के संरक्षण और सुरक्षा की अपील की है।

सभी धर्मों को करते हैं आदर

दिगम्बर जैन मंदिर के मैनेजर योगेंद्र कुमार जैन ने कहा है कि मंदिर प्रबंधन सभी धर्मो का आदर सम्मान करता है और किसी की धार्मिक भावनाएं आहात नहीं करना चाहता। किसी यात्री ने भूल वश मंदिर के पास झूठन फेंक दी होगी, जिसे तत्काल साफ करवा दिया गया।

इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जो भी कार्रवाई होगी।



Source link