Last Updated:
Kuldeep Yadav equals 68 years old records: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 26.5 ओवर गेंदबाजी की और 82 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कुलदीप की 15वें टेस्ट में 5वीं बार यह पांच विकेट हॉल है. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 68 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबर कर ली है.
नई दिल्ली. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए.दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 26.5 ओवर फेंके और वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को 82 रन पर आउट किया. कानपुर के इस क्रिकेटर ने 5 विकेट हॉल की मदद से इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल के टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वार्डल ने 28 टेस्ट खेले और पारी में पांच बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए. कुलदीप ने अपने 15वें टेस्ट मैच में पारी में पांचवीं बार पांच विकेट हॉल उपलब्धि अपने नाम की.
कुलदीप यादव ने पांचवीं बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए.
कुलदीप यादव ने ऐसे खोला पंजा
कुलदीप यादव ने शनिवार शाम एलिक अथानाजे को आउट करके अपना विकेट खाता खोला. अथानाजे 84 गेंदों पर 41 रन बनाकर 33वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए थे. रविवार सुबह उन्होंने शाई होप को आउट किया, जिन्होंने 57 गेंदों पर 36 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स साथी ने क्लीन बोल्ड किया. कुलदीप का तीसरा विकेट टेविन इमलाच के रूप में आया. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज को विकेटों के सामने लपका गया. 56वें ओवर की दूसरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स (20 गेंदों पर 17 रन) को भी कुलदीप ने इसी तरह आउट किया.
कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 69 विकेट ले चुके हैं
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेडन सील्स को आउट करके टेस्ट में अपना पांचवां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट पांचवां विकेट पूरा किया. कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 19, 19 वनडे मैचों में 33 और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 कैरेबियाई बल्लेबाजों को आउट किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में उनसे आगे केवल कपिल देव (132), अनिल कुंबले (115), रविचंद्रन अश्विन (103), हरभजन सिंह (91), रवींद्र जडेजा (85) और मोहम्मद शमी (75) हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें