एनएमडीसी हीरा खनन क्षेत्र में दिखा बाघ, VIDEO: पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी निगरानी में जुटे; हाटने के प्रयास शुरू – Panna News

एनएमडीसी हीरा खनन क्षेत्र में दिखा बाघ, VIDEO:  पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी निगरानी में जुटे; हाटने के प्रयास शुरू – Panna News


हीरा खदान क्षेत्र में विचरण करता बाघ।

पन्ना जिले में बाघों का दिखना अब आम बात हो गई है, लेकिन हाल ही में एक बाघ एशिया की एकमात्र हीरा खदान, एनएमडीसी के उत्खनन क्षेत्र के पास देखा गया। यह घटना 12 अक्टूबर को हुई, जिसका सामने आया है। एनएमडीसी परियोजना के अधिकारियों ने सड़क पर बाघ को देखा और

.

हीरा खदान में मौजूद बाघ।

यूरिन स्प्रिट करके इलाका बना रहा

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बाघ अक्सर यूरिन स्प्रिट करके अपना इलाका बनाते हैं और संभवतः यह बाघ भी ऐसा ही कर रहा था। घटना सामने आने के बाद हीनौता रेंज के रेंजर समेत अन्य अधिकारियों को बाघ की लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

यादव ने कहा कि यदि बाघ या कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होता है, तो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बाघ को वहां से हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाघ स्वतंत्र रूप से विचरण करते हैं और अपनी टेरिटरी खुद बनाते हैं। टाइगर रिजर्व टीम का प्राथमिक प्रयास यही है कि बाघ स्वयं ही उस स्थान से चला जाए।



Source link