‘हमारे गेंदबाजों को इतना मत मारो..’यशस्वी को गले लगाकर लारा ने की खास गुजारिश

‘हमारे गेंदबाजों को इतना मत मारो..’यशस्वी को गले लगाकर लारा ने की खास गुजारिश


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वाधिक 175 रन की पारी खेली. उन्होंने 258 गेंदों पर ये रन बनाए. जायसवाल की विस्फोटक पारी को देखकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस सलामी बल्लेबाज से खास गुजारिश की है. लारा ने जायसवाल से कहा कि उनके गेंदबाजों के खिलाफ वो रहम करें.

ब्रायन लारा ने जायसवाल से की खास गुजारिश.

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 175 रन बनाए.वह अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए. लेकिन जायसवाल को डबल सेंचुरी चुकने का मलाल नहीं है.उनका कहना है कि यह खेल का हिस्सा है और ऐसा होता रहता है. जायसवाल ने अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.उनकी इस पारी के दम पर भारत ने विरोधियों के सामने पहली पारी में 518 रन बनाए. जायसवाल की इस पारी को देखकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा से भी रहा नहीं गया. उन्होंने जायसवाल को गले लगाकर उन्हें बधाई दी और उसने एक खास रिक्वेस्ट भी की.

ब्रायन लारा (Brian Lara) इनदिनों दिल्ली में हैं जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बीसीसीआई ने रविवार सुबह अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें लारा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को गले लगाकर बधाई दी.इसके बाद फिर लारा ने जायसवाल से एक खास अनुरोध करते हुए कहा,’हमारे गेंदबाजों को इतना मत पीटो.’ भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज जायसवाल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ खूबसूरत ड्राइव लगाते नजर आए और मेजबान टीम के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए.

ब्रायन लारा ने जायसवाल से की खास गुजारिश.

View this post on Instagram





Source link