Bhopal News: भोपाल के कोलार स्थित दानिश कुंज इलाके में बड़ा हंगामा हो गया. चिल्लर को लेकर हुए विवाद में कॉलोनीवालों ने एक Blinkit डिलीवरी बॉय को पीट दिया. इसके कुछ देर बाद करीब 15 से ज्यादा डिलीवरी बॉय अपने साथियों के साथ कॉलोनी में पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षा गार्ड और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट हुई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, ये ऐसा पहला मामला है.