दिवाली के बाद होगा बड़ा धमाका! टाटा और हुंडई अगले महीने लॉन्च करेंगी 2 नई एसयूवी

दिवाली के बाद होगा बड़ा धमाका! टाटा और हुंडई अगले महीने लॉन्च करेंगी 2 नई एसयूवी


नई दिल्ली. नवंबर 2025 में टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया दो प्रमुख एसयूवी लॉन्च करेंगे. घरेलू ऑटोमेकर टाटा सिएरा नामप्लेट को फिर से पेश करने जा रहा है, जबकि नई जनरेशन हुंडई वेन्यू 4 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में, नई सिएरा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, नई लॉन्च हुई विक्टोरिस, किया सेल्टोस, टोयोटा हायराइडर और अन्य से होगा. नई वेन्यू का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO से रहेगा.

टाटा सिएरा
टाटा सिएरा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा सिएरा को पहले आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश करेगा. पेट्रोल वर्जन में एक नया 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, बाद में एक नया 170bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी आएगा. सिएरा डीजल में हैरियर से लिया गया 170bhp, 2.0 टर्बो इंजन हो सकता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे. हाई ट्रिम्स में एडल्ट व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम विशेष रूप से उपलब्ध होगा. टाटा सिएरा ईवी जनवरी 2026 में बिक्री के लिए आ सकती है.

लेटेस्ट फीचर्स से लैस
टाटा नई सिएरा को कई अडवांस फीचर्स से लैस करेगा जैसे ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें टाटा लोगो प्रकाशित होगा, एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस और अन्य.

नई जनरेशन हुंडई वेन्यू
नई जनरेशन हुंडई वेन्यू में काफी बेहतर स्टाइलिंग और अपमार्केट इंटीरियर होगा, जबकि मौजूदा इंजन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा. नवीनतम लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि एसयूवी में एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल होगा जो पालिसेड से प्रेरित है, संशोधित फ्रंट और रियर बंपर, रिडिज़ाइन किए गए हेडलैम्प्स, नए 16-इंच अलॉय व्हील्स, व्हील आर्चेस के चारों ओर बड़े बॉडी क्लैडिंग और नए कनेक्टेड एलईडी टेललैम्प्स होंगे.

लेवल 2 ADAS सूट
2025 हुंडई वेन्यू में लेवल-2 एडीएएस सूट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स, एंबियंट लाइटिंग, संशोधित सेंटर कंसोल, नए एसी वेंट्स और डुअल स्क्रीन जैसी सुविधाएं होने की संभावना है.

कोई मकैनिकल बदलाव नहीं
मेकैनिकली, नई वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. मौजूदा 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन और गियरबॉक्स को बरकरार रखा जाएगा.

महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO ने भी पिछले महीने 9,032 यूनिट्स की बिक्री के साथ मजबूत मांग दिखाई. जबकि यह इयरली ग्रोथ स्थिर रही, कंपनी ने हाल ही में नए महिंद्रा बोलेरो नियो को लॉन्च किया गया है, जो आने वाले महीनों में इसकी बिक्री को बढ़ा सकता है क्योंकि पिछले महीने इसकी संख्या 2,747 यूनिट्स तक गिर गई थी. यह एनुअल और मंथली आधार पर 66% की गिरावट थी. नया बोलेरो नियो अपने बाहरी और डिजाइन और अपडेटेड तकनीक के मामले में पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है.



Source link