बाबर आजम की धमाकेदार रिकॉर्ड से वापसी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल छूटे पीछे

बाबर आजम की धमाकेदार रिकॉर्ड से वापसी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल छूटे पीछे


Last Updated:

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान WTC में 3000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वो एशिया के पहले क्रिकेटर बने.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरा करने वाले बाबर आजम पहले एशियाई बैटर

नई दिल्ली. लगातार आलोचना के शिकार हो रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जोरदार रिकॉर्ड बनाते हुए वापसी की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (12 अक्टूबर) को खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 3000 रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे पहले पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में 3000 रन क्लब में शामिल होने के लिए उनको केवल दो रन की जरूरत थी. चौथे नंबर पर उतरे बाबर ने इसे सेनुरान मुथुसामी द्वारा फेंके गए 49वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर हासिल किया.

बाबर से पहले, चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा और तीन इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट, बेन स्टोक्स और ज़ैक क्रॉली ने WTC में 3000 रन बनाए हैं. WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर के बाद भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 39 मैचों में 2826 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 2731 जबकि और रोहित शर्मा ने 2716 रनों बनाए हैं. रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी टीम मैच रन
जो रूट इंग्लैंड 69 6080
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 55 4278
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 53 4225
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 57 3616
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया 52 3300
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 43 3288
जैक क्रॉली इंग्लैंड 52 3041
बाबर आजम पाकिस्तान 37* 3003*
ऑली पोप इंग्लैंड 51 2868
शुभमन गिल भारत 39* 2826

पाकिस्तानी बल्लेबाजों में बाबर के अलावा केवल मोहम्मद रिजवान ने WTC में 2000 से अधिक रन बनाए हैं. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 37 मैचों में कुल 2194 रन बनाए हैं, जबकि टेस्ट कप्तान शान मसूद, जो रविवार को 147 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए, ने 28 WTC मैचों में 1663 रन बनाए हैं.

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

खिलाड़ी टीम मैच रन
बाबर आजम पाकिस्तान 37* 3003*
शुभमन गिल भारत 39* 2826
ऋषभ पंत भारत 38 2731
रोहित शर्मा भारत 40 2716
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 35 2642
विराट कोहली भारत 46 2617

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बाबर आजम की धमाकेदार रिकॉर्ड से वापसी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल छूटे पीछे



Source link