मुरैना में नगर निगम कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर से निर्माण का काम पूरा करा लिया। फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आने से नगर निगम में हड़कंप मच गया है। दरअसल साल 2024 में वार्ड क्रमांक 3 गणेश पुरा रघुनाथ वाली गली में निर्माण कार्य का एक टेंटर नगर निगम द
.
यह निर्माण कार्य 9 लाख के करीब को राशि का था। इस निर्माण कार्य को सूर्यकांत कंट्रक्शन कंपनी द्वारा लिया गया। इसका आदेश क्रमांक 2165 / 226552/ 129/182 दिनांक 09 / 09 / 2024 का है। इस फाइल और आदेश क्रमांक पर जो नगर निगम कमिश्नर के हस्ताक्षर हो रहे है वह फर्जी तरीके से किए गए। कमिश्नर के हस्ताक्षर नहीं है ।
भुगतान रोक जांच के आदेश नगर निगम कमिश्नर सतेंद्र सिंह धाकरे के अनुसार उनके पास वार्ड क्रमांक तीन में हुए निर्माण कार्य की एक फाइल फाइनल भुगतान के लिए आई, जिसमें मेरे द्वारा अवलोकन किया गया तो मेरे स्वयं के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।
इसलिए इस फाइल का भुगतान रोक लिया गया है। फाइल सही है पर हस्ताक्षर गलत है। इसकी जांच के निर्देश दे दिए गए है जांच के बाद कार्यवाही भी जरूर होगी मामला दर्ज कराया जाएगा।
नगर निगम में फर्जी हस्ताक्षर पर कार्य लेने और भुगतान करना का यह पहला मामला नहीं है। नगर निगम के निर्माण शाखा के कर्मचारियों के मिली भगत से फर्जी भुगतान का एक बड़ा रैकेट है, जो नगर निगम में फल फूल रहा है।