छतरपुर के जिला अस्पताल में रविवार दोपहर लिफ्ट के उपयोग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने अस्पताल कर्मचारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज क
.
दरअसल जिला अस्पताल में स्टाफ के लिए इमरजेंसी गेट के सामने एक अलग लिफ्ट बनाई गई है, लेकिन वह लंबे समय से बंद रहती है। मरीजों और तीमारदारों के लिए अंदर की तरफ चार लिफ्टें लगाई गई हैं, जिनका डॉक्टर और स्टाफ भी उपयोग करते हैं। इसी को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है।
रविवार को भी एक व्यक्ति मरीज को लेकर डॉक्टर स्टाफ की लिफ्ट में जाने लगा। वहां तैनात गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गार्ड से धक्का-मुक्की कर दी और धमकी भी दी।
ड्यूटी खत्म होते ही हमला गार्ड आशीष द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि यह लिफ्ट केवल डॉक्टरों और स्टाफ के लिए है, दूसरी लिफ्ट से जाएं। इस पर आरोपी ने पहले गाल पर थप्पड़ मारा, फिर लात-घूंसों से हमला कर दिया।
आशीष के अनुसार, आरोपी ने खुद को विधायक पटेरिया का आदमी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।लेकिन जब आशीष ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था, तो ब्लड बैंक के पास फिर उसी व्यक्ति ने हमला कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस, प्रबंधन ने दी सफाई घटना के बाद कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन दिया है।सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा कि “मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, पता करवाता हूं।
थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने भी बताया कि इस मामले की सूचना मिली है, थाने से जानकारी ली जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।