टीकमगढ़ के पीएम श्री पीजी कॉलेज में रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने कौशल विकास रथ यात्रा का स्वागत किया और एआई पर आधारित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में छात्रों को आर्टिफि
.
इस अवसर पर शासकीय आईटीआई के प्राचार्य विजय सिंह, प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रोफेसर डॉ. राजेश सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था से आए राज्य समन्वयक आरके भारद्वाज, क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष खरे और रजनीश सिंह ने भी विद्यार्थियों से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास यात्रा 6 अक्टूबर से शुरू हुई है और यह 20 राज्यों के 300 जिलों में फैले 500 स्कूलों, कॉलेजों तथा शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचेगी। इस यात्रा के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों, युवाओं और शिक्षकों को कौशल विकास तथा भविष्य की तकनीकों से अवगत कराया जाएगा।

कार्यशाला के दौरान समाजसेवी महेंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष प्रकृति सेवा संस्थान, ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए योग करने को प्रेरित किया। उन्होंने नशे और अन्य दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम के अंत में कौशल विकास के महत्व पर आधारित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।