निगमायुक्त बोले- पेचवर्क-डामरीकरण का काम उच्च क्वालिटी का हो: प्लांट पर पहुंचकर निरीक्षण किया, पेनल्टी और इंजीनियर नियुक्ति के आदेश दिए – Indore News

निगमायुक्त बोले- पेचवर्क-डामरीकरण का काम उच्च क्वालिटी का हो:  प्लांट पर पहुंचकर निरीक्षण किया, पेनल्टी और इंजीनियर नियुक्ति के आदेश दिए – Indore News


पेचवर्क और डामरीकरण का काम बेहतर रखने के लिए जरूरी है कि प्लांट से मटेरियल अच्छा से अच्छा आए इस पर फोकस करें। प्लांट पर मॉनिटरिंग करने से 80% से ज्यादा मटेरियल से पेचवर्क और डामरीकरण काम की क्वालिटी सुनिश्चित की जा सकती है। यह कहना है नगर निगम आयुक्त

.

दरअसल, रविवार को वे दो अलग-अलग डामर प्लांट को देखने पहुंचे, जहां से पेचवर्क और डामरीकरण के लिए रॉ मटेरियल आता है। इसमें से एक प्लांट पर उन्हें चूरी की क्वालिटी खराब मिली, इस पर उन्होंने पेनल्टी लगाने को कहा। निगमायुक्त ने ग्राम धुनेरी के पास देपालपुर रोड बेटमा पर राजेंद्र कुमार मंत्री और अनंत अग्रवाल के जय बजरंग स्टोन क्रेशर डामर प्लांट को देखा। बारिश के कारण शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार के लिए निगम से अनुबंधित एजेंसी, कांट्रेक्टर से पेचवर्क का काम कराए जाने के क्रम में वे यहां पहुंचे थे। उनके साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अर्थ जैन, अभय राजनगांवकर व विभाग के कई अधिकारी भी थे।

अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम आयुक्त।

प्लांट पर इंजीनियर चेक करेंगे क्वालिटी

निगमायुक्त ने ग्राम धुनेरी, बेटमा स्थित प्लांट के निरीक्षण के समय पेचवर्क-डामरीकरण में इस्तेमाल में आने वाली हॉट मिक्स मटेरियल की क्वालिटी मानक के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए निगम के इंजीनियर की नियुक्ति करने को कहा है, जो डामर प्लांट पर ही क्वालिटी चेक करेंगे। क्वालिटी अच्छी होने के बाद ही प्लांट से माल साइड पर इस्तेमाल के लिए भेजा जाएगा।

निगमायुक्त ने कहा कि पेचवर्क और डामरीकरण के रॉ मटेरियल में ज्यादा डस्ट ना हो,टेंपरेचर मीटर, किस क्षेत्र की गिट्टी अच्छी हो उसका इस्तेमाल करें, सीव (डस्ट छानने के लिए छलनी) का इस्तेमाल करें, साथ ही इन सब बातों का भी आगामी टेंडर जारी करने के दौरान ध्यान में रखे जाने के संबंध में निर्देश दिए।

प्लांट पर निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव।

प्लांट पर निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव।

क्वालिटी ठीक नहीं मिली, पेनल्टी लगाने को कहा

इसके बाद निगमायुक्त ने जय बजरंग स्टोन क्रेशर देपालपुर रोड रंगवासा गांव के पास बेटमा स्थित अनंत अग्रवाल के डामर प्लांट को भी देखा। उन्होंने डामर प्लांट पर चूरी की क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर सैंपल लेकर टेस्टिंग करते हुए क्वालिटी संतोषजनक नहीं मिलने पर पेनल्टी लगाने को कहा है। साथ ही अनंत अग्रवाल के प्लांट पर रखा हुआ पेचवर्क और डामरीकरण का रॉ मटेरियल चूरी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।



Source link