डायरेक्टर-एक्टर्स बोले- MP की मिट्टी और आबोहवा घर जैसी: ट्रैवल मार्ट में फिल्मों की शूटिंग को लेकर मंथन; फ्यूचर विजन भी बताया – Bhopal News

डायरेक्टर-एक्टर्स बोले- MP की मिट्टी और आबोहवा घर जैसी:  ट्रैवल मार्ट में फिल्मों की शूटिंग को लेकर मंथन; फ्यूचर विजन भी बताया – Bhopal News


‘द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ’ पर हुए पैनल डिसकशन में सभी ने अपने विचार रखे।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का रविवार को दूसरा दिन है। इन दिन सुबह से शाम तक कई सेशन हुए। फिल्मों के सेशन में कई डायरेक्टर और एक्टर्स भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एमपी की मिट्टी और आबोहवा अपने घर जैसी है। उन्होंने फिल्म

.

ट्रैवल मार्ट में पहले दिन शनिवार को 3665 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इससे हजारों रोजगार मिलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि प्रदेश में 3 सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहे हैं। इससे बड़े शहरों के साथ टूरिस्ट स्पॉट व छोटे शहर भी जुड़ सकेंगे।

रविवार को ट्रैवल मार्ट का दूसरा दिन रहा। ‘द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ’ पर हुए पैनल डिस्कशन में सभी ने अपने विचार रखे। प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा, मध्यप्रदेश अपने आप में फिल्म सिटी है। यहां की हर लोकेशन मनभावन और शानदार है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। यहां की प्रमुख विशेषता लाइन प्रोड्यूसर है जिन्होंने निर्माताओं और निर्देशकों के लिए फिल्मांकन आसान बना दिया है।

ट्रैवल मार्ट में प्रमुख सचिव अनुराग जैन भी पहुंचे।

अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने कहा, मध्यप्रदेश अब फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है। इसके तीन मुख्य कारण है। फिल्म फ्रेंडली पॉलिसी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और शानदार लोकेशंस। फिल पर्यटन नीति में में स्थानीय संस्कृति, महिलाओं पर केंद्रित, प्रदेश की स्थानीय भाषाओं में फिल्म, स्थानीय कलाकारों को फिल्म में लेने पर आकर्षक अनुदान दिया जाता है। पारदर्शी और त्वरित सिंगल विंडो सिस्टम ने फिल्मांकन को आसान बनाया है। इससे कही अधिक तो यहां के शूटिंग फ्रेंडली लोग है जिन्होंने फिल्मांकन को घर जैसा माहौल दिया है।

गजराज राव बोले- मध्यप्रदेश टैलेंट की नर्सरी अभिनेता गजराज राव ने कहा, मध्यप्रदेश में पर्यटन के अधिकारी मोटिवेटेड और ऊर्जावान है। सभी अपने कार्यों को लेकर समर्पित है। इसका सीधा असर प्रदेश में आसान शूटिंग के रूप में देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों का प्रेमपूर्वक व्यवहार ने इसे और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। मध्यप्रदेश में साहित्य और रंगमंच का पुराना इतिहास रहा है। इसे टैलेंट की नर्सरी कहा जा सकता है। बॉम्बे से सहयोगी कलाकार लाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मध्यप्रदेश में स्थानीय स्तर पर ही योग्य कलाकार मौजूद है। इसे फिल्म निर्माताओं का काम सरल हो जाता है।

अभिनेत्री सुनीता राजवर ने कहा कि गुल्लक और पंचायत में काम करते करते वह मध्यप्रदेश की ही हो गई है। यहां की मिट्टी और आबोहवा में घर जैसा लगता है। मध्यप्रदेश में आना मायके में आना जैसा लगता है। निर्देशक विशाल फुरिया ने कहा कि 2016 और 2017 में सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड शूट करने आया था। शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों के व्यवहार ने दिल जीत लिया। एक स्क्रिप्ट में जितने एलिमेंट चाहिए वह सब मध्यप्रदेश में है।

ट्रैवल मार्ट में मौजूद एक्सपर्ट।

ट्रैवल मार्ट में मौजूद एक्सपर्ट।

एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यहां के लाइन प्रोड्यूसर ने यहां अच्छा काम किया है। यहां के स्थानीय कलाकार बहुत मेहनती और अच्छे हैं। फिल्मांकन का अनुभव अच्छा रहता है, घर जैसा माहौल मिलता है। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के सहयोगी वातावरण और फिल्म पर्यटन नीति के आकर्षक सबसिडी इसके प्लस प्वाइंट हैं। लेखक, गायक, संगीतकार एवं अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने कहा, भोपाल कलाकारों का शहर है। यह यहां के कलाकारों का नहीं बल्कि फिल्म निर्माताओं का सौभाग्य है कि हम मध्यप्रदेश आकर यहां के कलाकारों के साथ काम करते है।

स्पेनिश फिल्म निर्माता एना सौरा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने अपनी सीमा को बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मध्यप्रदेश में शासन की शूटिंग फ्रैंडली पॉलिसी और आकर्षक सबसिडी के साथ साथ पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाओं के कारण आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण होते हुए सभी देखेंगे।

स्पेन फिल्म कमीशन (एसएफसी) की लारा मोलिना ने कहा, एमपी में फिल्मांकन करना सुखद अनुभव रहा है। भविष्य में निश्चित ही वह में प्रदेश में फिल्मांकन के लिए आयेगी। साथ ही अन्य फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित करेंगी। अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार ने कहा, मध्यप्रदेश का ही हूं। यहां मेरा बचपन बीता है। यह शूटिंग करना मुझे मेरा बचपन जीने जैसा है। उन्होंने सेशन को मॉडरेट किया

ट्रैवल मार्ट में मौजूद लोग।

ट्रैवल मार्ट में मौजूद लोग।

पैनल डिस्कशन भी हुआ पैनल डिस्कशन के दौरान फिल्म के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की यात्रा, मध्यप्रदेश के शूटिंग के लिए उपयुक्त पर्यटन स्थलों और फिल्म पर्यटन नीति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले विशेषज्ञों ने ‘मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक’ विषय पर अपने विचार रखे।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा, मध्यप्रदेश का लक्ष्य एक ऐसे सशक्त और गतिशील इकोसिस्टम को विकसित करना है, जो पर्यटन और व्यापार को एकीकृत करें और ‘फ्रॉम हिडन जेम टू ग्लोबल आइकॉन’ की थीम को साकार रूप दें। राज्य अब एक उत्कृष्ट पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित हो चुका है, जो विरासत, वन्यजीव, संस्कृति और आतिथ्य के अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। नई नीतिगत रूपरेखा के माध्यम से हम हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की नींव को और मजबूत कर रहे हैं।

दो दिन में एमपीटीएम में लगभग 4 हजार बी2बी बैठकें निर्धारित की गई हैं, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों के मध्यप्रदेश की पर्यटन संभावनाओं में बढ़ते विश्वास को दर्शाती हैं। एयर इंडिया लिमिटेड के हेड ऑफ सेल्स मनीष पुरी ने कहा, एयर इंडिया सक्रिय रूप से अंतिम मील कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और टियर-3 शहरों को जोड़ने के लिए काम कर रही है, ताकि पूरे भारत में निर्बाध यात्रा अनुभव उपलब्ध हो सकें। मध्यप्रदेश के पास जितनी विविध संभावनाएं हैं। बेहतर कनेक्टिविटी उसके पर्यटन सामर्थ्य को पूर्ण रूप से उजागर करने और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

राउंड टेबल के दौरान मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे।

राउंड टेबल के दौरान मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे।

कमर्शियल, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के कार्यकारी उपाध्यक्ष परवीन चंदर कुमार, सेरेनडिपिटी लेक्स एंड रिजॉर्ट्स प्रालि के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं, एमपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. कृष्णमूर्ति, द पोस्टकार्ड होटल के सह-संस्थापक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कांडपाल, यात्रा डॉट कॉम के हेड-होटल्स राकेश कुमार राणा, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के चेयरमैन राजन सहगल, टूरिज्म फ्यूचर डॉट एआई के फ्यूचरिस्टिक ऑफिसर नवीन कुंडू ने भी विचार रखे।

प्रमुख सचिव ने किया बी-2-बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ इससे पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन ने एमवीएम ग्राउंड में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट में आयोजित बी-2-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) इवेंट एवं प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायिक संबंधों को सुदृढ़ करना है।

साथ ही मुख्य सचिव जैन ने मध्यप्रदेश पर्यटन के पेवेलियन और प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन की जीवंत प्रदर्शनी ‘विलेज वाइब्स’ का भी शुभारंभ किया। अभिनेता रघुवीर यादव एवं अपर मुख्य सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति शुक्ला भी उपस्थित थे।



Source link