अशोकनगर नगर पालिका ने शहर में आवारा गोवंश को गोशाला भेजने का अभियान शुरू किया है। इस कार्य के लिए 20 सदस्यीय टीम गठित की गई है। रविवार को विभिन्न स्थानों से लगभग 60-70 गोवंश को पकड़कर गोशाला भेजा गया।
.
पकड़े गए इन गौवंशों को पहले नगर पालिका कार्यालय परिसर में इकट्ठा किया गया। इसके बाद आवारा सांडों को पड़रिया स्थित गोशाला भेजा गया, जबकि गायों को मोहरी और कोलूआ रोड की गौशालाओं में स्थानांतरित किया जा रहा है।
नगर पालिका सीएमओ विनोद उन्नीतान ने बताया कि इस अभियान के तहत मुख्य रूप से सड़कों पर घूमने वाले सांडों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 लोगों की टीम इस कार्य में लगी है, जिसका उद्देश्य जल्द से जल्द सभी आवारा गोवंश को गोशाला पहुंचाना है।
दरअसल, शहर की सड़कों पर आवारा गोवंश के घूमने से आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। ये गोवंश लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अतिरिक्त, इन्हें पर्याप्त चारा-पानी भी नहीं मिल पाता, जिसके कारण इन्हें गोशाला भेजा जा रहा है।