बाबर आजम को देने लगे ‘गालियां’, माइक बंद करना भूल गए पूर्व कप्तान

बाबर आजम को देने लगे ‘गालियां’, माइक बंद करना भूल गए पूर्व कप्तान


Last Updated:

गद्दाफी स्टेडियम में Ramiz Raja ने कमेंट्री में Babar Azam पर विवादित टिप्पणी की जिसका ऑडियो वायरल हो गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ये वायका हुआ.

बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप

नई दिल्ली. पूर्व पाकिस्तान कप्तान और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन एक विवाद खड़ा कर दिया. यह विवाद टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर था. उनके आउट होने के बाद जब रमीज बुरा भला बोल रहे थे तब कमेंट्री बॉक्स में माइक बंद करना भूल गए. ब्रॉडकास्ट ऑडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया गया.

यह घटना गद्दाफी स्टेडियम में 49वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब बाबर आजम 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें सेनुरान मुथुसामी की गेंद पर कैच आउट दिया गया. जैसे ही बल्लेबाज ने डीआरएस रिव्यू का संकेत दिया, राजा जो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे उन्होंने कहा – “ये आउट हैं, ड्रामा करेगा.” राजा का कमेंट कमेंट्री फीड पर नहीं था लेकिन दर्शकों को सुनाई दी. हालांकि, रिप्ले में बाबर के बल्ले से कोई किनारा नहीं दिखा और ऑन-फील्ड निर्णय को पलट दिया गया.



Source link