खरगोन में 14 अक्टूबर को मां नर्मदा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दादा गुरु भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अखंड निराहार संत श्री दादागुरु शामिल होंगे। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य ओंकारेश्वर से शुरू होने वाली नर्मदा परिक्रमा की रूपरेखा पर
.
दादा गुरु भक्तमंडल के देवेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि संतश्री राधाकुंज मांगलिक परिसर में सुबह 11 बजे पधारेंगे। इस अवसर पर मां नर्मदा के दिव्य स्वरूप, नर्मदा परिक्रमा के महत्व और अध्यात्म पर गहन संवाद होगा।
जादौन ने आगे बताया कि कार्तिक पूर्णिमा, 5 नवंबर को ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा शुरू होगी। इस यात्रा में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। नर्मदा तट पर यह भक्ति, साधना और सेवा का पर्व कई दिनों तक चलेगा।