महिला वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दीं. हरमनप्रीत कौर की टीम ने वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाकर इतिहास रच दिया. टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार पारियां खेलते हुए अर्धशतक जमाए. मंधाना ने 80 तो प्रतिका ने 75 रन की पारी खेली. इनकी बदौलत भारत ने 330 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस स्कोर के साथ ही भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
भारत ने उड़ाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की धज्जियां
दरअसल, भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. भारत से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड ने अपने नाम किया हुआ था. इंग्लैंड ने 2022 में हैमिल्टन में 298 रन बनाए थे. अब इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब भारत के नाम हो गया है. सबसे बड़ा स्कोर भी भारत ने ही बनाया है. इसी साल भारत ने 369 रन बनाए थे.