Last Updated:
पीएम मोदी और जबलपुर के किसान की मजेदार बातचीत का वीडियो अब देशभर में वायरल हो रहा है. जहां जबलपुर के एक किसान ने चुटकी लेते हुए पीएम मोदी से कहा हम आलू से सोना नहीं बनाते… जैसे ही यह बात नजदीक खड़े किसानों ने सुनी, वैसे ही सभी किसान हंस पड़े.
जबलपुर. पीएम मोदी और जबलपुर के किसान की आपस में मजेदार बातचीत का वीडियो अब देशभर में वायरल हो रहा है. जहां जबलपुर के एक किसान ने चुटकी लेते हुए पीएम मोदी से कहा ‘हम आलू से सोना नहीं बनाते…’ जैसे ही यह बात नजदीक खड़े किसानों ने सुनी, वैसे ही सभी किसान हंस पड़े. दरअसल बीते दिन दिल्ली के पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया था. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों से बातचीत की थी जहां पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश, जबलपुर के किसान अर्पित शुक्ला से भी बातचीत की.
पीएम मोदी ने दिया नया नाम बोले यह ‘जैन आलू’
किसान ने कहां भले इस आलू से सोना नहीं बनाते, लेकिन सोने की तरह यह आलू हैं. जो बीज की तरह है. जिसे एरोपोनिक्स तकनीक का प्रयोग कर बिना मिट्टी के उगाया गया है. यह एक ऐसी तकनीक है. जिसमें हवा यह धुंध में फसल उगाई जाती है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा यह आलू ‘जैन’ के लिए हैं. जहां पीएम मोदी ने आलू का नाम ‘जैन आलू’ दे दिया. जिसके बाद किसानों ने जमकर ठहाके लगाए.
किसान ने PM को दिखाया आलू का बीज
पीएम मोदी ने कहा यदि आलू जमीन में होते हैं, तब जैन खाते नहीं हैं, यदि बाहर है… तब जैन खा लेते हैं. जबलपुर के किसान ने बताया पीएम मोदी को जैसे ही आलू का सीड दिखाया. उन्होंने सीड (बीज) को देखा, उन्हें होरिजेंटल और एरोपोनिक्स फॉर्मिंग के बारे में पता था. आलू के बीज को देखते ही पीएम मोदी ने कह दिया. यह तो जैन आलू है. जहां पीएम मोदी ने फार्मिंग से हुए इस आलू को ‘जैन आलू’ की उपाधि दे दी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें