कांग्रेस नेता पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग: दो दिन पहले स्मार्ट मीटर तोड़ा था, बालाघाट में पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

कांग्रेस नेता पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग:  दो दिन पहले स्मार्ट मीटर तोड़ा था, बालाघाट में पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी के लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में अब राजनीतिक विरोध भी तेज हो गया है। रविवार शाम को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस

.

जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष मनीष कुशवाहा ने जूनियर इंजीनियर सरफराज कुरैशी पर उनके खिलाफ ‘झूठी शिकायत’ दर्ज कराने का आरोप लगाया है। यह एफआईआर स्मार्ट मीटर फोड़ने के आरोप में दर्ज की गई है।

कार्रवाई वापस नहीं ली तो होगा आंदोलन

कांग्रेस ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यह कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो वे ‘लालबर्रा बंद’ जैसा आंदोलन करेंगे। कांग्रेसियों का कहना है कि मनीष कुशवाहा के खिलाफ की गई शिकायत को शीघ्र निरस्त किया जाना चाहिए।

स्मार्टमीटर तोड़ने का वीडियो शुक्रवार को सामने आया था।

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने जताई आपत्ति

जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने बताया कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस संगठन की आपत्ति जनहित में है। उन्होंने कहा कि लोग बिना सहमति घरों में प्रवेश और सुरक्षा के खतरों से नाराज हैं। सरस्वार ने प्रशासन पर ठेकेदारों के दबाव में अन्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया।

पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग

इसी क्रम में, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। हालांकि, इस दौरान कई क्षेत्रीय कांग्रेसी इस घटनाक्रम से दूर रहे।

इस दौरान कांग्रेस के अनूपसिंह बैस, लालबर्रा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडे, जनपद के नेता प्रतिपक्ष देवेश विक्की गौतम सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

दुकानदारों ने भी विद्युत विभाग पर बिना सहमति मीटर लगाने के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है।



Source link