क्या भारत ने फॉलोऑन देकर कर दी गलती! वेस्टइंडीज ने किया पलटवार

क्या भारत ने फॉलोऑन देकर कर दी गलती! वेस्टइंडीज ने किया पलटवार


Last Updated:

अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप की साझेदारी से भारत की बढ़त 97 रन कर दी, चौथे दिन भारतीय स्पिनरों के लिए चुनौती बढ़ी है.

भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को किया फॉलोऑन खेलने पर मजबूर

नई दिल्ली. दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होते होते जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. पहली पारी में महज 248 रन पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पलटवार कर दिया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त फॉलोऑन खेल रही टीम ने 2 विकेट पर 172 रन बनाए थे. ऐसे में सबसे मन में यही सवाल उठने लगा कि क्या भारतीय टीम ने फॉलोऑन देकर सही फैसला किया या मामला उल्टा पड़ सकता है. भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी और वेस्टइंडीज को सस्ते में आउट कर 270 रन की बढ़त हासिल की थी. दिन का खेल खत्म होने के वक्त यह बढ़त महज 97 रन की रह गई थी.

मैच के तीसरे दिन ओपनर जॉन कैंपबेल और शाई होप ने मुकाबले का नक्शा बदल दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. कैंपबेल 87 रन जबकि होप 66 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय स्पिनरों के लिए चौथा दिन चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि पिच धीमी हो रही है. जिससे बल्लेबाजी आसान हो रही है, यह बात सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद कही. यह मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.





Source link