महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबान भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका से मिली शिकस्त के बाद भारत को एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर पहले 3 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए भारत की पारी 330 रन पर सिमटी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में एलिसा हीली की 142 रन की कप्तानी पारी के दम पर 331 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज हासिल करने वाली टीम बन गई है. इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंचा दिया. अजेय ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है.