नरसिंहपुर जिले के पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में रविवार शाम 6 बजे आपसी विवाद के दौरान एक वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
.
थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि भैंसा निवासी आशीष गूजर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गांव के 70 वर्षीय योगेंद्र पिता प्रहलाद पर लाठी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
विवाद की वास्तविक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।