निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के प्रतापपुरा इलाके में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक मकान से अवैध रूप से स्टॉक की गई 720 खाद की बोरियां जब्त की हैं। मौके से 6 पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई का संबंध उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जुड़ा प
.
ओरछा थाना क्षेत्र की प्रतापपुरा स्थित राधा कॉलोनी में जिला प्रशासन को लंबे समय से अवैध खाद स्टॉक करने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा।
जांच के दौरान लवकुश यादव के मकान में से कुछ बोरियां मकान के अंदर रखी थीं, जबकि कुछ 6 पिकअप वाहनों में लदी मिलीं।
खाद यूपी के रहवासी की
पूछताछ में सामने आया कि ये बोरियां उत्तर प्रदेश के सकरार क्षेत्र निवासी राघवेंद्र साहू की हैं। राघवेंद्र ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया कि उसने खाद की यह खेप राजस्थान से इंडिया मार्ट के माध्यम से मंगवाई थी।
खाद नकली या असली जांच जारी है
प्रशासन को संदेह है कि यह खाद कालाबाजारी और अवैध स्टॉक का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जो सीमा पार जिलों में सक्रिय है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अब यह पता लगाया जा रहा है कि राजस्थान से आई यह खाद किस कंपनी की है और क्या यह असली या नकली थी।
कार्रवाई के दौरान एसडीओपी कृषि भारत राजवंशी, ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा और तहसीलदार सुनील बाल्मीकि सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टॉक लाइसेंस और खरीद दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में लवकुश यादव के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। जिला प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच में खाद नियंत्रक विभाग को भी शामिल कर लिया है।