खेत पर रसल वाइपर सांप ने युवक को डसा: सिंगरौली में 20 एंटी डोज के बाद भी हालत गंभीर बनी – Singrauli News

खेत पर रसल वाइपर सांप ने युवक को डसा:  सिंगरौली में 20 एंटी डोज के बाद भी हालत गंभीर बनी – Singrauli News


जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

सिंगरौली जिले में रसल वाइपर सांप के काटने से 22 साल के युवक श्याम सुंदर खैरवार की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे बलंगी निवासी इस युवक को खलिहान में काम करते समय सांप ने डस लिया था, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया ग

.

जिला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है, जहां अब तक उसे 20 एंटी-डोज दिए जा चुके हैं।

सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि ने बताया कि युवक को इतने एंटी-डोज देने के बाद फिलहाल उसकी हालत स्थिर लग रही है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि सांप अत्यधिक जहरीला था, जिसके कारण इतनी ज्यादा एंटी-डोज देनी पड़ी।

वन विभाग के एसडीओ एनके त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि सिंगरौली और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में रसल वाइपर प्रजाति पाई जाती है, जिसका जहर बेहद खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि इस सांप का जहर इतनी तेजी से फैलता है कि कई बार इलाज का मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि युवक भाग्यशाली है कि उसे समय पर उपचार मिल गया।



Source link