हादसे के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया है।
मैहर में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा और उनके नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मैहर रेलवे ब्रिज के पास हुई। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सत
.
जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार वीरेंद्र कुशवाहा और उनके नाती को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सतना रेफर करने का निर्णय लिया।
हादसे में शामिल बाइक पर तीन लोग रमेश कोल (34 वर्ष) और मनीष कोल (30 वर्ष) एक अन्य सवार थे, जो ग्राम भेड़ा के निवासी हैं। वे केक लेने मैहर आ रहे थे, तभी रेलवे ब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गई। इस टक्कर में बाइक सवारों को भी चोटें आई हैं।
परिजनों ने मौके पर ही दोनों बाइक सवारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, एक अन्य बाइक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
