इंदौर की घटना: करवाचौ​थ पर आया हिस्ट्रीशीटर, पकड़ा, भागने में हाथ-पैर टूटे, 40 अपराध दर्ज – Indore News

इंदौर की घटना:  करवाचौ​थ पर आया हिस्ट्रीशीटर, पकड़ा, भागने में हाथ-पैर टूटे, 40 अपराध दर्ज – Indore News



लोगों को चाकू की नोक पर उठाकर उन पर शौच किया करता था आरोपी

.

कुख्यात गुंडे आशीष पाल(35) को परदेशीपुरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। ये गुंडा आम लोगों को चाकू की नोंक पर उठाकर उन पर शौच करने का आदी है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें ये युवक पर शौच कर उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है। हालांकि पुलिस ने इसे डकैती की योजना में पकड़ा है। पुलिस की धरपकड़ में इसके हाथ पैर टूटे हैं और अभी अस्पताल में भर्ती है।

गुंडा आशीष पाल नाबालिग होने के दौरान वर्ष 2006 में ये जेल में गोली कांड कर चुका था। बालिग होने के बाद इसने 40 से ज्यादा अपराध किए हैं। इनमें 39 अपराध चाकू से हमले के हैं, जिसमें इस पर 7 जानलेवा हमले के केस हैं। कुछ दिन पहले इसने अपनी गैंग के छुटभैये बदमाशों से एक महिला पर चाकूबाजी करवाई थी।

तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी। हर वारदात के बाद ये धार्मिक स्थलों पर जाकर छिप जाता और रील बनाकर पुलिस पर दबाव बनाता था कि वह घटना में नहीं रहा है। शरीर से चुस्त और फुर्तीला होने से ये एक या दो पुलिस जवानों से भिड़ने में भी पीछे नहीं हटता था। तीन बार पुलिस जवानों पर चाकू खोल चुका था।

35 की उम्र में 40 से ज्यादा अपराध, 7 जानलेवा हमले

परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि हमने इसके चार साथी आदर्श तिवारी(25), राज वर्मा(25), राकेश रायकवार(24) और नागेश वाघ(32) को डकैती की योजना में गिरफ्तार किया। उस वक्त ये पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। शुक्रवार को ये करवाचौथ के लिए पत्नी से मिलने घर आया था। तभी इसे 8 जवानों की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा। भागने में गिरने से इसके हाथ पैर में चोट आई है। अभी एमवाय में इसका उपचार जारी है।



Source link