त्योहार पर 77 सड़कें बनाने की मंजूरी अभी 3 विस की एक-एक रोड बनेगी – Gwalior News

त्योहार पर 77 सड़कें बनाने की मंजूरी अभी 3 विस की एक-एक रोड बनेगी – Gwalior News


बारिश अब पूरी तरह धम गई है। त्योहार नजदीक है। ऐसे में अफसरों ने शहर की प्रमुख 3 विधानसभा में एक-एक सड़क का निर्माण चालू कर दिया है। 11 सड़कों का काम जल्द ही ठेकेदारों को शुरू करना है। इनके भूमि पूजन हो चुके हैं। हालांकि 77 सड़कों पूरी तरह खराब हैं। उनक

.

वहीं दीपावली नजदीक आती जा रही है। शहर के अंदर कई मुख्य सड़कों के गड्ढों को पेच रिपेयरिंग का इंतजार है। वहीं गारंटी पीरियड की सड़कों को ठीक करने में ठेकेदार का सिस्टम अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। निगम के आंकड़ों के अनुसार 168 सड़कें पूरी तरह खराब हैं।

यह ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा, दक्षिण विधानसभा और ग्रामीण विधानसभा की है। 47 सड़कें पर आंशिक असर और 22 सड़ें सीवर-पानी की लाइन के कारण खराब हुई हैं। सिटी सेंटर स्थित एयरटेल आफिस की तरफ से 25 फीट चौड़ी आरसीसी रोड बनाने का काम शुरू किया गया है। जलभराव से यह सड़क पूरी खराब हो गई थी।



Source link