कुलदीप यादव ने बनाया दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज उठा इस चाइनामैन स्पिनर का नाम

कुलदीप यादव ने बनाया दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज उठा इस चाइनामैन स्पिनर का नाम


India vs West Indies 2nd Test: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ कुलदीप यादव टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 5 या इससे अधिक विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप स्थान पर पहुंच गए हैं. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर आम तौर पर ऑर्थोडॉक्स बाएं हाथ के फिंगर स्पिनरों की तुलना में अलग होते हैं. उन्हें क्रिकेट टर्म में चाइनामैन गेंदबाज भी कहा जाता है.

कुलदीप यादव ने बनाया दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने इस मामले में जॉनी वार्डल के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के इस स्पिनर ने अपने करियर के 28 टेस्ट मुकाबलों में पांच बार यह कारनामा किया था. कुलदीप यादव महज 15 टेस्ट मुकाबलों में उनकी बराबरी कर चुके हैं. ऐसे में उनके पास भविष्य में जॉनी वार्डल को पछाड़ने का मौका होगा. इस लिस्ट में पॉल एडम्स तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 45 टेस्ट मुकाबलों में चार बार यह कारनामा किया था.

Add Zee News as a Preferred Source


वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज उठा इस ‘चाइनामैन’ स्पिनर का नाम

कुलदीप यादव 15 टेस्ट मुकाबलों में अब तक 21.09 की औसत के साथ 65 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए कुलदीप ने अपनी पहली ही पारी में 4 विकेट हासिल किए थे. अक्टूबर 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके बाद इस चाइनामैन गेंदबाज ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. यह मैच सिडनी में खेला गया था.

कुलदीप यादव का कमाल जारी

बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेले गए चटगांव टेस्ट में कुलदीप यादव ने महज 16 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने मार्च 2024 में धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें, तो अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित करने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 248 रन पर समेट दिया है. इसी के साथ मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई है.



Source link