बुरहानपुर के गांव में नागिन का रेस्क्यू: सर्प मित्र खेम सिंह महाराज ने पेड़ से निकालकर जंगल में छोड़ा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के गांव में नागिन का रेस्क्यू:  सर्प मित्र खेम सिंह महाराज ने पेड़ से निकालकर जंगल में छोड़ा – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिले के ग्राम बड़ी खेड़ा टांडा में रविवार शाम एक नागिन का रेस्क्यू किया गया। गांव में विचरण करते हुए देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने सर्प मित्र खेम सिंह महाराज को सूचना दी।

.

नागिन गांव में एक पेड़ के हिस्से में जाकर छिप गई थी। सर्प मित्र खेम सिंह महाराज ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को पेड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। सर्प मित्र ने लोगों को ऐसे जीवों से सतर्क रहने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए जागरूक भी किया।

उल्लेखनीय है कि नावरा, डाभिया, बड़ी खेड़ा और घाघरला सहित आसपास का क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है। इस वजह से यहां समय-समय पर सांप और अजगर जैसे वन्यजीव निकलते रहते हैं। रविवार को भी ऐसी ही एक नागिन नजर आने पर सर्प मित्र को सूचना दी गई थी। रेस्क्यू की गई नागिन को बाद में जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया।



Source link