दुकान में तोड़फोड़ करने वाली प्रीति शर्मा।
इंदौर सराफा बाजार में रविवार रात उस समय हंगामा मच गया जब भीड़भाड़ के दौरान एक महिला ने अचानक दुकानदारों और पुलिसकर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने न केवल दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि बीच बचाव करने पहुंची एक महिला पुलिसकर्मी क
.
सराफा पुलिस के अनुसार बड़ा सराफा स्थित अनिल ज्वेलर्स के संचालक सुमित जैन की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देर रात प्रीति शर्मा निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग दुकान पर पहुंचीं और ग्राहकों से अपशब्द कहने लगीं। वह किसी को भी दुकान में आने नहीं दे रही थीं।
दुकान का कांच तोड़ दिया
सुमित ने स्थिति बिगड़ती देख ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी सुनीता राठौर को बुलाया। आरोप है कि प्रीति ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया और बाहर निकालने के प्रयास में दुकान का कांच तोड़ दिया। बाद में सड़क पर आकर उसने और अधिक हंगामा किया। महिला बार-बार कह रही थी कि भोपाल पुलिस को बुलाओ।
पुलिस ने थाने ले जाकर की पूछताछ
इसी दौरान जब पुलिसकर्मी ने उसे काबू में करने की कोशिश की, तो प्रीति ने सुनीता के हाथ पर काट लिया। बाद में पुलिस ने महिला को थाने लाकर पूछताछ की। व्यापारी की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और अवैध वसूली से जुड़ी शिकायतों की भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।