रील बनाने के लिए नदी में रस्सी के सहारे उतरा था।
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र में रील बनाने के चक्कर में बालक अंश (14) सोन नदी में बह गया। घटना नवलपुर स्थित सोन नदी में हुई, जहां अंश अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था। घटना के 36 घंटे बाद भी लापता अंश का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टाम बचाव
.
रपटा पुल के कपड़े की रस्सी पर लटककर बना रहा था रील
पुलिस के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र का रहने वाला अंश अपने कुछ दोस्तों के साथ नवलपुर सोन नदी पुल पर घूमने आया था। दोस्तों ने रपटा पुल के एक पत्थर से कपड़े की रस्सी बनाई और नदी के तेज बहाव में उतरकर रील बनाने लगे। इसी दौरान अंश भी रस्सी के सहारे नदी में उतरा, लेकिन उसका हाथ छूट गया और वह तेज बहाव में बह गया। अंश के दोस्त उसे बहते हुए देखते रहे, लेकिन बचा नहीं पाए।
अंश का हाथ रस्सी से छुट गया और वह तेज बहाव में बह गया।

दोस्तों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
36 घंटे से बाद भी नहीं मिला कोई सुराग है
घटना का एक सेकंड का वीडियो भी दोस्तों के मोबाइल में कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बुढार निवासी अंश के नदी में बह जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
हालांकि, 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अंश का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ प्रभारी उप निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। टीम ने लगभग 30 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। बचाव दल लगातार काम कर रहा है।