बेटे ने डंडे से पीटकर पिता की हत्या की: सतना के बदखर की घटना, बेटे के शराब पीने के बाद हुआ था विवाद – Satna News

बेटे ने डंडे से पीटकर पिता की हत्या की:  सतना के बदखर की घटना, बेटे के शराब पीने के बाद हुआ था विवाद – Satna News



सतना। शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना बदखर में रविवार शाम हुई। झगड़े के दौरान पिता के सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं। घायल पिता को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन र

.

टाल में मजदूरी करता था पिता और बेटा जानकारी के अनुसार मृतक भइयन मवासी (उर्फ गुल्ली मवासी) 45 साल के थे और मूल रूप से बरौंधा थाना क्षेत्र के कैमहा गांव के रहने वाले थे। वह पिछले 15 साल से सतना-सेमरिया मार्ग पर बदखर में लकड़ी के टाल में मजदूरी करते थे। पिछले कुछ सालों से उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी वहीं मजदूरी करने लगे थे।

शराब पीने के बाद हुआ विवाद रविवार शाम भइयन और उनके बेटे रिंकू ने शराब पी, जिसके बाद आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान रिंकू ने टाल में पड़ा डंडा उठाकर पिता को पीटना शुरू कर दिया। टाल में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन पिता के सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं। घायल भइयन को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल भेजने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी टीआई सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के समय आरोपी रिंकू को नशे की हालत में टाल के कर्मचारियों ने एक कमरे में बंद कर दिया था। पुलिस ने रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विवाद रात 8 बजे के करीब हुआ। मामला दर्ज कर पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है।



Source link